अपना प्रेमी बना लो कन्हैया, और कोई तमन्ना नहीं है लिरिक्स

🎶 Full Bhajan Lyrics

  अपना प्रेमी बना लो कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है, प्यार चरणों का दे दो कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है…. तेरे गुण रात दिन मैं तो गाऊं, तेरी महिमा सुनूं और सुनाऊं, तुझे एक पल न भूलूं कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है…. मुझे अपनी दीवानी बना लो, और दुनिया के दुख को भुला दो, तेरी मस्ती में झूमूं कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है….. तुम मेरे मैं तेरी हो जाऊं, ऐसी यारी पे मैं वारी जाऊं, अपना आशिक बना लो कन्हैया, और कोई तमन्ना नही है…..

📺 Watch the Bhajan

Leave a Reply